वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सेठ व आलोक वैश्य नहीं रहे

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सेठ व आलोक वैश्य नहीं रहे

जौनपुर। युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति के संरक्षक गोपाल सेठ ‘मोछू’ का बीती रात निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर नगर के रिजवी खां मोहल्ले में स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। बता दें कि श्री सेठ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ जनपद की लगभग तमाम धार्मिक संस्थाओं से जुड़ाव रखते थे। उनका अंतिम संस्कार नगर के रामघाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र संतोष सेठ ने दिया।
बताते चलें कि स्व. सेठ श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष सेठ और महादेव सेना के जिला सचिव मनीष सेठ के पिता थे। वह अपने पीछे भरा—पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
इसी क्रम में युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति के प्रचार मंत्री, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के कोषाध्यक्ष एवं श्री गणपति पूजा महासमिति के विशिष्ट सदस्य आलोक वैश्य की अल्प आयु में निधन हो गया। परिजनों के अनुसार वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जो लगभग ठीक हो गये थे कि बीती रात अचानक उन्होंने नगर के रासमण्डल स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ। वहीं बाबाजी पटिया वाले जवाहर जायसवाल की पत्नी का बीती रात निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार नगर के रामघाट पर हुआ जहां तमाम लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *