आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पॉलिटेक्निक चौराहे पर आये दिन जाम से जनता त्रस्त
पॉलिटेक्निक चौराहे से ओलन्दगंज जाने वाली सड़क टूटी होने से धूल और गर्दा से नागरिक परेशान
जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर रोज के जाम से जनता त्रस्त हो गई है और कोई भी इस समस्या से निजात दिलाने वाला नहीं है। नवागन्तुक जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड ने एक उम्मीद जगाई थी लेकिन अब तक कोई निदान नही किया जा सका है।
पॉलिटेक्निक चौराहे से ओलन्दगंज जाने वाला मार्ग महीनों से धूल धूसरित हुआ है नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए सीवर लाइन डालने के लिए सड़क को खोद कर लाइन डाली गई थी लेकिन सिर्फ मिट्टी और गिट्टी डालकर सड़क को पाट दिया गया है। आने जाने वाले स्कूली बच्चों और नागरिकों को धूल और जाम से जूझना पड़ रहा है। नागरिकों के कई बार कहने पर भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होने से आमजन में बहुत क्षोभ व्याप्त है।