सलमान खान की फिल्म रेडी में सुपरस्टार के साथ काम कर चुके मोहित बघेल का निधन हो गया है। मोहित 27 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मोहित को कैंसर था। डायरेक्टर राज शांडिल्य और परिणीति चोपड़ा भी उनके निधन से दुखी हैं।
फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने ट्वीट किया, ‘मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गई है…जल्दी ठीक होकर आजा उसके बाद काम शुरू करेंगे। तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है इसलिए अगली फिल्म के सेट पर तेरा इंतजार करूंगा और तुझे आना ही पड़ेगा। मोहित की कीमोथेरपी 14 मई को हुई थी और शनिवार को उनका निधन हो गया। मोहितका ट्रीटमेंट नोएडा में चल रहा था। मोहित के निधन पर दुख जताते हुए परिणीति ने लिखा, ‘जितने लोगों के संग काम किया उनमें बेहतरीन इंसानों में से थे। खुश, पॉजिटिव और हमेशा मोटिवेटेड, लव यू मोहित।