ब्यूरो,
विजय कुमार ने अपनी पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल
पूर्व पुलिस महानिदेशक (पूर्व डीजीपी) विजय कुमार ने अपनी पत्नी के साथ बीजेपी की सदस्यता ले ली है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में सोमवार को उनके अलावा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता भाजपा में शामिल हुए। विजय कुमार कुछ समय पहले ही डीजीपी के पद से रिटायर हुए हैं। माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अभी 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। चर्चा है कि भाजपा मछलीशहर या कौशांबी से उन्हें उममीदवार बना सकती है।