आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दबंगों ने पीड़िता के घर पर चढ़कर जमकर किया ताण्डव
थाना पुलिस ने नहीं की कार्यवाही तो पीड़िता पहुंची एसपी दरबार
जौनपुर: परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर मकान व जमीन को हड़पने और चोरी किये जाने के बाद कहीं से कोई सुनवाई न होने से परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये गुहार लगायी। यह मामला जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के गोंदालपुर गांव का है जहां की रामरत्ती पत्नी कन्हैया लाल बिन्द एवं राधिका पत्नी पल्टू बिन्द का कहना है कि उसके पड़ोसी जो गोलबन्द एवं आपराधिक किस्म के हैं, का मेरे परिवार से जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इसी के चलते बदलापुर थाना क्षेत्र के किसी गांव के उपरोक्त पड़ोसी के परिवार के शिव कुमार पत्नी अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है जिसमें जितेन्द्र पुत्र श्रीनाथ घायल हैं। इसी को लेकर दबंग एवं मनबढ़ पड़ोसियों ने उक्त मामले में में मेरे घर के लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया। ऐसे में मेरे घर के लोग डरवश घर छोड़कर भाग गये जो न्यायालय में हाजिर हो गये। उसी दौरान पड़ोसियों ने मेरे घर पर चढ़कर मारपीट करते हुये जमकर ताण्डव किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मुझ घायलों को जिला अस्पताल ले गयी कि इधर जाते समय हमलावर घर में बंधी 6 बकरी व 1 भैंस उठा ले गये। पीड़िता के अनुसार हमलावर मकान का ताला तोड़कर घर में पड़े जेवर, नगदी, कपड़े, हैण्डपम्प, समर्सिबल सहित अन्य घरेलू एवं कीमती सामान उठा ले गये। इसके बाद बीते 28 मार्च को उपरोक्त हमलावर घर में लगे लोहे के दरवाजे आदि को उठा ले गये जिसकी शिकायत करने पर पहुंची पुलिस ने थाने पर बुलाया जहां कोई सुनवाई नहीं हो गयी। कुल मिलाकर पड़ोसियों की दबंगई, हमलावरों का ताण्डव एवं पुलिसिया कार्यवाही न होने से परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर न्यायोचित कार्यवाही एवं जानमाल की गुहार लगायी है।