29 व 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी सामान्य कार्य दिवस की भॉति खुलेंगे प्रदेश के समस्त उप निबंधक तथा कार्यालय   

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

 29 व 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी सामान्य कार्य दिवस की भॉति खुलेंगे प्रदेश के समस्त उप निबंधक तथा कार्यालय   

जौनपुर। सहायक महानिरीक्षक निबंधन डॉ० राज करन ने बताया कि महानिरीक्षक निबंधन/आयुक्त स्टाम्प, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 21 मार्च को यह निर्देश प्रसारित किये गये कि ‘निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति को सुनिश्चित करने के लिए 29 व 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी प्रदेश के समस्त उप निबंधक कार्यालय खुलेंगे तथा सामान्य कार्य दिवस की भॉति लेखपत्रों का निबंधन किया जायेगा। उक्त निर्देश के अनुपालन में 29 व 31 मार्च को जनपद में स्थित कार्यालय, उप निबंधक सदर, मड़ियाहू, मछलीशहर, शाहगंज, केराकत व बदलापुर खुले रहेगे, जिनमें सामान्य कार्यदिवस की भाँति लेखपत्रों का निबंधन किया जायेगा। पक्षकार अपने विलेखों का निबंधन उक्त अवकाश के दिनों में सामान्य कार्यदिवस की भॉति करा सकता है। किसी असुविधा की स्थिति में सहायक महानिरीक्षक निबंधन से उनके दूरभाष नम्बर 9235930574 व उपनिबंधक सदर जौनपुर के दूरभाष नम्बर 9235930366 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *