आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
शराबी की ससुराल वालों ने की पिटाई
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के समोपुर गांव में सोमवार को शराबी युवक की ससुराल में जमकर पिटाई किया गया। पड़ोसियों ने बीच—बचाव कर मामले को शांत कराया।
मालूम हो कि उक्त युवक की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। युवक बक्सा क्षेत्र के नौपेड़वा का निवासी है। वह शादी के बाद से ही शराब पीकर कई बार पत्नी से मारपीट किया था। पिछले महीने युवक के मारपीट से परेशान महिला को मायके वाले घर ले आये। सोमवार को शराबी पति ससुराल आकर पत्नी को विदा कर देने को कहने लगा। इसी बात पर उसके साले की पत्नियों से भी गाली—गलौज करने लगा। इसी बात पर दोनों सरहजों ने उसे डंडे, थप्पड़, चप्पल से जमकर पीटना शुरू कर दिया। अगल—बगल के लोगों ने किसी प्रकार उसे छुड़ाया। हालांकि युवक अभी भी ससुराल में ही नशे के हालात में पत्नी की विदाई के लिए प्रयासरत है। घटना के बाद युवक के माँ बाप भी आ गए हैं। समाचार लिखे जाने तक पंचायत चल रही थी।