हौज से लाइनबाजार-कुल्हनामऊ तक सड़क होगी फोर लेन: गिरीश यादव

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

हौज से लाइनबाजार होते हुए कुल्हनामऊ तक जाने वाली सड़क होगी फोर लेन: गिरीश यादव

जौनपुर। नगरवासियों के लिए एक गुड न्यूज आयी है। जाम का झाम रहे नगर के दक्षिणी इलाके लोगो के लिए राहत भरी खबर है। हौज से लेकर कुल्हनामऊ तक की सड़क फोर लेन होने जा रही है। लाइनबाजार, नईगंज से होकर गुजरने वाली 13 किलोमीटर लम्बी सड़क को चैड़ा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झण्डी दे दिया है। इससे नगरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
इसके अलावा कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयास से जिले की जनता को मिली है।

सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास की कड़ी में एक और बड़ी परियोजना खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के अथक प्रयास से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हुई। उत्तर प्रदेश शासन का एक पत्र 15 मार्च 2024 को प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को आया जिसमें शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जौनपुर में डोभी, पोरईखुर्द, जमदहा, अब्बोपुर, जैगहा, लखमापुर, मानी कला से होते हुए मेहरावां मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु कुल लागत रुपया 317636000 की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष के अनर्गत राज्य सड़क निधि से कुल रूपये 63527000 की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। खेल मंत्री ने बताया कि इस सड़क मार्ग कि लम्बाई लगभग 20 किलोमीटर है। इस सड़क परियोजना से बहुत से गांव लाभान्वित होंगे। इस सड़क निर्माण के लिए हम काफ़ी दिन से प्रयासरत थे। कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक निर्माण मन्त्री जितिन प्रसाद से मिला। हमारे क्षेत्र कि जनता के लिए ये बहुत बड़ी सौगात है। हमारे विधानसभा क्षेत्र में इस बड़ी परियोजना कि वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोक निर्माण मन्त्री जितिन प्रसाद आभार प्रगट करता हूं। यह जानकारी खेल मंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *