बारात से लौट रहे युवकों से रूपये व आभूषण लूटकर बदमाश फरार

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

बारात से लौट रहे युवकों से रूपये व आभूषण लूटकर फरार हुये बदमाश

 

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मीठेपार, अली शाहपुर, मेंहदी, बेलगहन गांव के 5 लड़कों के साथ 11 मार्च को छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने सिकरारा थाने में तहरीर देकर बताया कि सभी लोग मीठेपार से पिपरिया चक नरायनपुर बेलवा बारात में गए थे। रात में वापस लौटते समय ग्राम भगीरथपुर पाल बस्ती के पास नहर के पुल पर रात 12 बजे के आस-पास दर्जन भर अज्ञात लोगों ने 4 बाइक से एकाएक सामने आकर खड़े हो गए और मारने—पीटने लगे। साथ ही कट्टा सटाकर सामान छीन लिए। पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने विनोद सरोज पुत्र सुक्खू का पर्स जिसके अंदर 15 हजार रुपया, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात, सुक्खू राम सेठ पुत्र रामबली सेठ से 10 ग्राम सोने की चेन, मोबाइल और 2500 रुपया छीनकर फरार हो गए। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *