कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता  का  निधन 

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता  का  निधन 

खेतासराय(जौनपुर) कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता मसरूरा खातून का बुधवार की सुबह निधन हो गया । उन्होंने अंतिम सांस मुख्यालय स्तिथ शहर आवास पर ली । सूचना मिलते ही नदीम दिल्ली से अपने पैतृक गांव पाराकमाल पहुँच गए ।

पाराकमाल गांव निवासी नदीम जावेद की माँ मसरुरा खातून 76 वर्ष की आयु पूरी की । इन दिनों वह बीमार चल रही थी । उनके पति स्व जावेद खान महाराष्ट्र सरकार में दो दशक तक कई महत्वपूर्ण विभागों में कैबिनेट मंत्री रहे । स्व जावेद खान का भी महाराष्ट्र में हार्ट अटैक के चलते चार साल पहले निधन हो गया था । दिवंगता के दो बेटे थे । जिसमें नदीम 2012 में सदर से विधायक रहे जबकि फ़हीम घर पर रहकर अपनी माता का ध्यान रख रहे थे । सोशल साइट एक्स पर पूर्व विधायक ने खुद माँ के निधन की जानकारी शेयर की । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगणी समेत देश भर के दिग्गजों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *