आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
लोकसभा प्रत्याशियों के खर्च किये गये सभी व्ययों के लेखा का प्रशिक्षण सम्पन्न
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ की अध्यक्षता में नोडल आफिसर-व्यय/वरिष्ठ कोषाधिकारी ने प्रेक्षागृह में निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण में समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक, समस्त लेखा टीम समस्त वीडियो निगरानी टीम व समस्त वीडियो अवलोकन टीम (विधानसभावार) उपस्थित हुये।
नोडल आफिसर-व्यय ने समस्त टीमों को उनके निर्वाचन दायित्व व उनसे संबंधित समस्त रिपोर्ट के प्रारुप तैयार करने हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया। सभी टीमों के प्रभारी व उनके सहायकों ने प्रशिक्षणोपरान्त उनके द्वारा उठाये गये प्रश्नों को नोडल आफिसर-व्यय द्वारा एक-एक करके सभी लोगों के प्रश्नों का बहुत ही सरलतापूर्वक समाधान किया। सभी टीमों को अपने दायित्व से संबंधित पैरा का व्यय अनुवीक्षण मार्गदर्शिका से अवलोकन करने का भी नोडल आफिसर-व्यय ने निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सी वीजिल एप तथा हेल्पलाइन न0 1950 पर प्राप्त हाने वाली शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एफएसटी तथा एसएसटी की टीमों का स्थलीय निरीक्षण के माध्यम से उनकी उपस्थिति की जांच करें। बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन के दौरान एमसीएमसी का उल्लंघन तथा शिकायन प्राप्त होने पर निर्धारित समयावधि में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) राम अक्षयबर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेलेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।