आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
शिक्षा से ही मनुष्य का सम्पूर्ण विकास हो सकता है : पुष्पराज सिंह
श्री के पी पांडेय इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
जफराबाद।शिक्षा से ही मनुष्य का सम्पूर्ण विकास हो सकता है। उसकी दशा बदल सकती है।यह बातें बुधवार को स्थानीय कस्बे में स्थित श्री के पी पांडेय इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि समाज मे आज शिक्षा से हुए सुधार दिखने लगे हैं।शिक्षा से आम आदमी खास बन सकता है।उसे केवल शिक्षा के प्रति सच्चा लगाव होना चाहिए।इसके पूर्व उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया।उसके बाद संस्थापक श्री के पी पांडेय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज वत्स,डॉ तेज सिंह ने भी सम्बोधित किया।अतिथियों का प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय,प्रधानाचार्य शंकराचार्य तिवारी,सन्दीप पांडेय आदि ने माल्यर्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विश्व विद्यालय के डीन शिक्षा संकाय प्रोफेसर अजय दुबे तथा संचालन मंगलेश दुबे व उमाकांत गिरी ने किया।वार्षिकोत्सव के मौके पर कालेज के छात्र छात्राओं ने सरस्वती जी का गीत,स्वागत गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।अतिथियों ने कॉलेज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम व द्वितीय आये छात्र छात्राओं को शील्ड,बुक,आदि देकर सम्मानित किया।
इस मौके बागीश उपाधयाय,बृजेश कुमार सिंह,सुशील मिश्रा, रुक्मणि बरनवाल,बालमुकुंद सिंह,रीता ज्ञान कंवर,अरुण पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।