ब्यूरो,
बुधवार का दिन आगरा के लिए बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। सुबह दस बजे वे कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और शहर को मेट्रो की बड़ी सौगात देंगे। इसके बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री स्वयं भी 4 स्टेशनों के बीच मेट्रो से सफर करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की पुरानी मंडी स्थित ताजमहल स्टेशन पर तैयारियां की गई हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आगरा में छह किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर में यात्री सेवा शुरू कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेट्रो का उद्घाटन करने का लाइव प्रसारण होगा। पुरानी मंडी स्थित भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर इसके लिए एलईडी पर एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। उनके सामने की तरफ स्टेशन पर मेट्रो खड़ी दिखाई देगी। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सुबह करीब 9.30 बजे आगरा पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के 20 मिनट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।