ब्यूरो,
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता पिछली बार की तरह 11 मार्च के बाद किसी भी दिन लग सकती है। इससे पहले 9 मार्च को पीएम मोदी एक बार फिर काशी आ रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर आकर रात्रि विश्राम करेंगे लेकिन कोई जनसभा या सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी बरेका के गेस्ट हाउस में आएंगे। यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक हो सकती है। मोदी जब भी वाराणसी में रात में रुके हैं इसी गेस्ट हाउस में रुकते हैं। पिछले 16 दिन में पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा होगा। यह भी पहली बार होगा जब पीएम मोदी इतने कम समय में दो बार काशी आएंगे।
पिछली बार पीएम मोदी 22 फरवरी को वाराणसी आए थे। जिला प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री नौ मार्च को रात्रि करीब 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जनप्रतिनिधि व अफसर करेंगे। पीएम सड़क मार्ग से हरहुआ, तरना, शिवपुर, गिलट बाजार, भोजूबीर, सर्किट हाउस, जेपी मेहता तिराहा, फुलवरिया फोरलेन व मंडुवाडीह होते हुए बरेका अतिथिगृह जाएंगे। वहां रात्रिविश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 10.40 बजे बरेका हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ रवाना होंगे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से वाराणसी एयरपोर्ट आएंगे और यहां से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।
वाराणसी से तीसरी बार प्रत्याशी बनने के ऐलान के बाद पहली बार पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। उनके आगमन से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता स्वागत में जुट गए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका तक उनके स्वागत में सड़कों-चौराहों, डिवाइडर व मकानों को सजाया जायेगा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। इस बार पार्टी ने और ज्यादा भव्य तरीके से स्वागत करने की तैयारी की है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री अगले दिन 10 मार्च को आजमगढ़ रवाना होने से पहले पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। वह बूथस्तर पर तैयारी के लिए जोश भरेंगे। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है।