मुजफ्फरनगर में मिले चार टाइम बम, युवक गिरफ्तार

ब्यूरो,

यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुजफ्फरनगर के खालापार में चार जिंदा बोटल टाइमर बम/टाइम बम/आईईडी बम के साथ जावेद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ के लिए फिलहाल कई खुफिया एजेंसी, एटीएस और एसटीएफ की टीम लगी है।  मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खालापार निवासी जावेद को एसटीएफ ने संदिग्ध गतिविधियों गतिविधियों के चलते निगरानी पर रखा था। आरोपी 4 बोटल टाइमर बम/टाइम बम/आईईडी बम की सप्लाई करने के लिए इमराना नाम की एक महिला के संपर्क में था। इमराना मूल रूप से शामली की रहने वाली है और वर्तमान में मुजफ्फरनगर के खालापार में रह रही है। इमराना की गतिविधियां भी काफी संदिग्ध बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी से 4 बोटल टाइमर बम/टाइम बम/आईईडी बम बरामद किए गए।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने खालापार निवासी महिला इमराना के कहने पर बम बनाए थे। इन बम का क्या इस्तेमाल किया जाना था, इस संबंध में फिलहाल तमाम खुफिया एजेंसी और एटीएस पूछताछ करने में लगी है। आरोपी के कुछ परिजन नेपाल में भी रहना बताए गए हैं। इसके अलावा पूछताछ में पता चला है कि आरोपी को बम बनाने की अच्छी जानकारी है व टाइम बम बनाने में काफी माहिर है। वह ग्लूकोज की बोतल में छर्रे, एक्सप्लोसिव यानी विस्फोटक और पीओपी भरने के साथ ही इस पर बाकी सर्किट के साथ टाइमर सेट करता है। इसके बाद इन्हें सुरक्षित रख दिया जाता है। जब जरूरत होती है तो बम के सर्किट को जोड़कर टाइम बम को एक्टिव कर दिया जाता है।

जावेद की गिरफ्तारी के बाद इमराना फरार हो गई है। इमराना की तलाश में फिलहाल एसटीएफ, एटीएस और बाकी एजेंसी की टीम लगी है। इमराना की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि इन टाइम बम का क्या किया जाना था। वेस्ट यूपी में पहले भी कई बार आतंकी कनेक्शन सामने आ चुके हैं। जावेद से बोटल टाइमर बम/टाइम बम/आईईडी बरामद होने के बाद ये साफ हो गया है कि पश्चिमी यूपी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम दिया जाना था। इसके बाद तमाम एजेंसी अलर्ट पर हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *