आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
हवाला कारोबारी योगी सरकार के निशाने पर
आजमगढ़ ज़िले के तक़रीबन 135 धनपशु योगी सरकार के रडार पर हैं।मुम्बई के सपा नेता अबू आसिम आज़मी और उनके करीबियों पर ख़ास नज़र है।लोकल पुलिस से लेकर आईबी और ईडी तक इन धनपशुओं का लेखा जोखा तैयार कर रही है।
बीते दिनों सरायमीर क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी अत्तू सहित कई हवाला कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।अब इनपर गैंगेस्टर ऐक्ट भी लगा दिया गया है।प्रशासन इनकी चल अचल संपत्तियों को कुर्क करने और इनके घरों पर बुलडोजर चलाने पर विचार कर रहा है।दिलचस्प यह है कि पुलिस की डायरी में सपा के कद्दावर नेता अबुआसिम आज़मी का नाम भी दर्ज है।उन्हें हवाला कारोबारियों का सरगना बताया गया है।
सूत्र बताते हैं कि हवाला के थोक कारोबारी अत्तु के दामाद और सोनवारा गांव निवासी आदिल शेख का नाम हिट लिस्ट में है।आदिल के कारोबार मुम्बई , लंदन , तुर्की और सऊदी अरब तक फैले हुए हैं।जानकारों की माने तो अरबों का साम्राज्य हवाला की काली कमाई के ज़रिए खड़ा हुआ है।
दौना गांव के निवासी हाजी अंसार का नाम भी संदिग्धों की सूची में ऊपर दर्ज है।कहा जाता है कि हाजी अंसार ब्रूनई के हवाला किंग हैं।मंगरवां के राशिद और टेंवगा के कई दौलतमन्दों का नाम भी सरकारी लिस्ट में शामिल है।सपा नेता अबू आसिम आज़मी के करीबी उमैर चश्मा वाले से लेकर कुल 134 लोग योगी सरकार के निशाने पर हैं।