आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
घूस मांगने पर करें शिकायत
जौनपुर। जिलाधिकारी ने अब घूसखोरो के खिलाफ कठोर कदम उठाया है। उन्होंने जिले की सभी जनता से अपील किया है कि यदि कोई कर्मचारी , अधिकारी किसी कार्य को करने या न करने के लिए रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना तत्काल भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दे।
जिलाधिकारी के पत्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि शिकायतकर्ता संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व० राम सागर गुप्ता, निवासी विशेषरपुर, पोस्ट शम्भूगंज, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर के पिता की मृत्यु 28 फरवरी 2005 को हो जाने के उपरान्त माता जी को पेंशन मिल रही थी। जिनकी मृत्यु 12 जून 2016 को हो गयी है। माता जी के पेंशन का एरियर रू0 30094 बकाया है। जिसकी पत्रावली कोषागार कार्यालय जौनपुर के बाबू दयाराम गुप्ता के पास लम्बित है। शिकायतकर्ता उक्त पेंशन एरियर के संबंध में ट्रेजरी बाबू दयाराम गुप्ता से मिला तो उनके द्वारा रिश्वत की मॉग की गयी। फलतः भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की ट्रैप टीम द्वारा 01 फरवरी 2024 को दयाराम गुप्ता पुत्र स्व० गुरू प्रसाद गुप्ता, निवासी मो० कन्हईपुर गुलाबी देवी स्कूल के पास, थाना लाईन बाजार, जनपद जौनपुर, सम्प्रति लेखाकार, कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी, जनपद जौनपुर को रू0 5,000 (रू० पाँच हजार मात्र) का उत्कोच लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जनता के समस्त व्यक्तियों को यह भी सूचित किया जाता है, कि यदि कोई भ्रष्ट लोक सेवक द्वारा किसी कार्य को करने या न करने के लिये उत्कोच की माँग की जाये तो वे उसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन, पुलिस मुख्यालय को 7 व 8 तल टॉवर-3 (सिग्नेचर बिल्डिंग) गोमती नगर, उ०प्र० लखनऊ पर स्वयं आकर अथवा संगठन के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 9454402484 पर दे सकते हैं।