समाधान दिवस का आयोजन

Alok verma, jaunpur byuro,

समाधान दिवस का आयोजन

  • शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें महज दो फरियादी ने भूमि विवाद सम्बोधित प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसका राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस बल भेज निस्तारण करा दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, कानूनगो उदयभान सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक अशोक सिंह, राजकुमार वर्मा, जियाउद्दीन खां मदनलाल शर्मा, मंशाराम गुप्ता, लेखपाल सनन्दन भट्ट, श्याम सुन्दर, अर्चना, ज्योति, तनु, निशा, विकास सिंह, बृज किशोर यादव, नीतू, अमरजीत, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

एक भी शिकायत का मौके पर नहीं हुआ निस्तारण
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 4 शिकायती प्रार्थना पत्र आए किंतु मौके पर कोई निस्तारण नहीं हो सका है। कार्यक्रम थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिकायती प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित रहे। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। मौके पर राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *