स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Alok verma, jaunpur byuro,

जौनपुर। सैयद अलीपुर एचपी गैस एजेंसी के पास स्थित वृद्धाश्रम में मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में ट्रस्ट के जिला कार्यकारीणी सदस्य डॉ. हिमांशु शर्मा के जन्मदिन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था गरीब मजबूर लाचार लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। आज उक्त वृद्धाश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें आश्रम में रह रहे वृद्धजनों का नि:शुल्क इलाज किया गया। डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. नवीन कुमार शर्मा, डॉ. अजय कुमार पटेल द्वारा जांचकर दवाइयां उपलब्ध कराई गई। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष श्रीवास्तव द्वारा वृद्धजनों का नि:शुल्क दांत की जांचकर आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क दी गयी। इस मौके पर संस्थापक, सुरेश कुमार शर्मा, महामंत्री राजेश कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष फूलचंद तिवारी, सिराज अहमद, विनय कुमार, अतुल कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार गिरि, सत्यम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *