ब्यूरो,
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन आज भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे.
इमैनुएल मैक्रॉन इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं.
गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज जयपुर से भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी भी मैक्रों की अगवानी के लिए जयपुर पहुंचेंगे. होटल ताज रामबाग पैलेस में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है. दोनों नेता रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और छात्रों और पेशेवरों के वीजा संबंधी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा मोदी और मैक्रों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर की स्थिति, हमास-इस्राइल संघर्ष और यूक्रेन में युद्ध पर भी विचार-विमर्श करने की उम्मीद है…