ब्यूरो,
दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच ने IAS अमरनाथ तलवड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.
दिल्ली शराब घोटाले मामले में IAS अधिकारी अमरनाथ तलवड़े का नाम भी सामने आया है. उन पर पैसे उगाही के लिए दबाव बनाने का आरोप है.
एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर की गई जांच के बाद यह केस दर्ज किया गया है.
आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलवड़े के खिलाफ एक ऑडियो क्लिप मिली है. अमरनाथ तलवड़े इस ऑडियो क्लिप में एक अधीनस्थ अधिकारी पर शराब कारोबारियों से अधिक पैसे एकत्रित करने और हिस्सा मांगने का दबाव डालते हुए सुनाई दे रहे हैं.
अमरनाथ तलवड़े साल 1990 में दिल्ली सरकार के एनसीटी में बतौर स्पेशल कमिशनर के तौर पर तैनात रहे. इसके बाद साल 1991 में दिल्ली सरकार के अर्बन डेवलपमेंट में विशेष सचिव रहे. साल 2016 में दिल्ली सरकार के ही PWD (कला, भाषा एवं संस्कृति) में भी विशेष सचिव के पद तैनात रहे. फिलहाल, अमरनाथ तलवड़े अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत हैं.
अधीनस्थ अधिकारी से 30 फीसदी हिस्सा मांग रहे थे अमरनाथ
दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच के अनुसार, इस ऑडियो क्लिप में अमरनाथ तलवड़े अपने अधीनस्थ अधिकारी पीके शाही से टोटल कलेक्शन का 30 फीसदी हिस्सा मांग रहे हैं. साथ ही उन्होंने अधीनस्थ को ट्रांसफर की भी धमकी दी. उन्होंने 5 लाख रुपये लेने की बात भी स्वीकार की. इसके बाद एफएसएल रोहिणी की जांच में यह ऑडियो क्लिप सही पाया गया.
यह साल 2015-16 का मामला है. उस वक्त अमरनाथ तलवड़े डीएससीएससी लिमिटेड में सीनियर जीएम के पद पर तैनात थे. दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, जीएनसीटी ने बुधवार को पीओसी अधिनियम की धारा 13 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है…