ब्यूरो,
■ लखनऊ :
लोकायुक्त ने उत्तर प्रदेश प्रॉजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के एमडी नवीन कपूर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच विजिलेंस, सीबीआई, ईडी या किसी सक्षम एजेंसी से करवाने की सिफारिश की है।
एक शिकायत की जांच के बाद एक जनवरी को मुख्य सचिव को भेजी गई रिपोर्ट में लोकायुक्त ने संस्तुति की है कि नवीन कपूर के खिलाफ सुसंगत अधिनियम (जैसे, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों या फिर धन शोधन निवारण अधिनियम 2022) के तहत सक्षम एजेंसी से विस्तृत और तकनीकी जांच करवाई जाए।
UPPCL के एमडी के खिलाफ 13 सितंबर 2022 को लखनऊ के महेश चंद्र श्रीवास्तव ने लोकायुक्त संगठन में शिकायत की थी।