अयोध्या…
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आयोजन का दूसरा दिन,
प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी पूजन विधि हो चुकी है शुरू.
18 जनवरी को गर्भ गृह में मूर्ति स्थापित की जाएगी.
प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी.
आज रामलला की मूर्ति का परिसर प्रवेश कराया जाएगा.
18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास, गंधाधिवास.
19 को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, धान्याधिवास.
20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास पूजन.
21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास पूजन होगा.
22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12.20 बजे शुरू होगी…