एलडीए ने चलाया अभियान, मोहान रोड स्थित 250 बीघे में बनी 15 अवैध कालोनियां ध्वस्त

ब्यूरो,

लखनऊ में एलडीए ने अपनी मोहान रोड आवासीय योजना की लाचिंग का रास्ता साफ कर दिया। प्राधिकरण ने लगातार पांच दिन अभियान चलाकर यहां के आसपास की 250 बीघे में बनी 15 अवैध कालोनियों को ध्वस्त करा दिया। शुक्रवार को अभियान के पांचवें दिन प्रवर्तन दस्ते ने चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करायी। स्थल पर विकसित सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाल, गेट, साइट आफिस व बिजली के खम्भे गिरा दिए। सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मोहान रोड योजना का विकास चंडीगढ़, पंचकूला की तर्ज पर किया जा रहा है। जिसके लिए ग्राम कलियाखेड़ा व प्यारेपुर की लगभग 785.026 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी है।

प्राधिकरण द्वारा जल्द ही इस योजना की लाचिंग करने वाला है। योजना को धरातल पर उतारने में किसी तरह की दिक्कत न आये, इसके लिए उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने योजना के आसपास अभियान चलाकर विभिन्न लोगों द्वारा किये गये अवैध निर्माण, प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने लगातार पांच दिन अभियान चलाकर समस्त अवैध प्लाटिंग हटा दी।

सील किया था अवैध रो हाउस
इस पहले एलडीए अवैध रो हाउस पर भी एक्शन लिया था। इन्दिरा नगर के जरहरा में कुनाल आहुजा और अन्य की ओर से 10 हजार वर्गफुट में छह रो हाउस बनाए जा रहे थे। वहीं, पवन मिश्रा, राकेश मिश्रा और अन्य की ओर से जानकीपुरम नहर रोड पर मिर्जापुर पुलिया के पास नागेश्वर नाथ कालोनी में रो हाउस का निर्माण चल रहा था। यहां एक बीघा क्षेत्रफल में 20 रो हाउस बनाए जा रहे थे। इन सभी के खिलाफ विहित कोर्ट ने सीलिंग के आदेश पारित किए थे। इसका पालन कराने केलिए प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता एनएन चौबे, अवर अभियंता संजय मिश्रा और सुभाष शर्मा ने पुलिस की मदद से इन भवनों को सील कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *