ब्यूरो,
हमीरपुर में 23 दिन से लापता डेढ़ साल की बच्ची की हत्या कर शव के कई टु़कड़े कर दिए गए। शुक्रवार को उसका सिर एक कुत्ता मुहल्ले में पहुंचा और निर्माणाधीन मकान में उसे नोंच रहा था। परिजनों ने देखते ही पहचान लिया। लोगों की भीड़ जुटी तो बच्ची का एक हाथ भी मिल गया। डेढ़ साल की बच्ची के शरीर के इस तरह टुकड़े मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। पता चला कि सिर और हाथ के टुकड़े कुत्ते कहीं से घसीटकर लाए थे। एक निर्माणाधीन मकान में इन टुकड़ों को कुत्ते नोंच रहे थे। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से इलाके की सघन तलाशी शुरू की तो बच्ची के कपड़े गांव के बाहर झाड़ियों में बरामद हुए। फिलहाल कोई सुराग तो पुलिस को अभी हाथ नहीं लगा है लेकिन लोग तंत्र-मंत्र के लिए कत्ल की आशंका जता रहे हैं।
मौदाहा के पढ़ोरी गांव निवासी विपिन उर्फ रवि गुप्ता की डेढ़ साल की बेटी सृष्टि 20 दिसंबर को घर के बाहर से लापता हो गई थी। कई थानों की पुलिस और एसओजी खोजबीन में लगी रही। डॉग स्क्वॉयड ने भी आसपास का इलाका छाना। घरों की तलाशी के साथ ही नदी किनारे और बीहड़ों में कांबिंग की गई लेकिन बच्ची का सुराग नहीं लग सका।
शुक्रवार को गांव में कुत्ता एक सिर लेकर पहुंचा और गांव के ही बंशी के निर्माणाधीन मकान में खोपड़ी को नोंचता दिखा। कुछ देर बाद दूसरा कुत्ता कटा हुआ हाथ मुंह में दबाए दिखा। बच्ची का सिर देख पिता ने उसकी शिनाख्त सृष्टि के रूप में की। परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची के शरीर के टुकड़े मिलने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। सीओ श्रेयस त्रिपाठी के मुताबिक शरीर के अन्य हिस्सों को खोजा जा रहा है। गांव में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। लोग इस तंत्र मंत्र का मामला मान रहे हैं।