साड़ी के सहारे फांसी के फंदे से झूलता मिला युवती का शव

 

साड़ी के सहारे फांसी के फंदे से झूलता मिला युवती का शव

केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत तरियारी गांव के नहर के समीप पोखरे से सटी युवती का पेड़ पर साड़ी के सहारे लटकता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर जैसे ही पेड़ पर लटकती युवती का शव देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव ने ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर कर शव को फंदे से उतारा और पेड़ के बगल में कुछ ही दूरी पर स्लीपर (चप्पल), मोबाइल, स्वेटर व कुछ रुपए पड़ा मिला जिसको पुलिस अपने पास लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने युवती की पहचान बेलहरी गांव के बगही पुरवा के सोनम सरोज 19 वर्ष पुत्री झन्ना उर्फ लालजी सरोज के रूप में की। पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया। घटना की सूचना होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन—फानन में परिजन रोते—बिलखते घटनास्थल पहुंचे। तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
शादी टूटने से सदमे थी मृतका, अप्रैल में पड़ी थी शादी
मृतक युवती के परिजनों के अनुसार सोनम 4 भाई—बहन में से दूसरे नंबर की थी। इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर बगल के गांव मुल्लुपुर (मथुरानगर) में सिलाई सिख रही थी। गुरुवार की शाम से ही घर से बिना बताए ही कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका। सुबह शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि सोनम की अप्रैल माह में शादी पड़ी थी जो टूट गई थी। शादी टूटने से सोनम सदमे में थी। परिजनों ने बताया कि सोनम ने आत्महत्या की है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को लेकर लिखा पढ़ी में जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *