आलोक वर्मा जौनपुर,
दरोगा पर कार्यवाही के लिये बैंक मैनेजर ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार
जफराबाद क्षेत्र में तैनात दरोगा पर मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार का है आरोप
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नेहरूनगर कबूलपुर में बैंक मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच गई। बैंक मैनेजर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत करके दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेहरू नगर शाखा कल्यानपुर के प्रबन्धक अभय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया कि जफराबाद थाने पर तैनात दरोगा संजय कुमार बीते 2 जनवरी को शाम करीब 7 बजे बेवजह बैंक के कर्मचारियों को गाली देने लगे। जब बैंक मैनेजर ने दरोगा को गाली देने से माना कि तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार करने लगे। इस मामले में बैंक मैनेजर ने अपने उच्चाधिकारियों से शिकायत किया था। 2 जनवरी को शाम की घटना के बाद वह घर चले गए। 3 जनवरी को उनके ससुर की तेरहवीं थी, इसलिए वह 2 दिन छुट्टी पर थे। आज आने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से सीएम से शिकायत कर दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया। बता दें कि हल्का दरोगा संजय कुमार पर गाली गलौज का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले 30 दिसंबर को हौज पोखरा निवासी पीड़ित अब्दुल ने भी दरोगा संजय कुमार के ऊपर गाली देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।