ब्यूरो,
महाराष्ट्र…
बीजेपी ने लोकलुभावन योजनाओं पर अपने सिद्धांतों से लिया ‘यू टर्न’ !
लोक सभा चुनाव को देखते हुए बैकफुट पर आयी बीजेपी !
महाराष्ट्र में BJP के समर्थन वाली एकनाथ शिंदे सरकार ने राज्य कर्मचारियों से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है. 4 जनवरी को कैबिनेट ने नवंबर 2005 के बाद सेवा में शामिल होने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने के लिए मंजूरी दे दी.
शिंदे सरकार का ये फैसला वाकई दिलचस्प है, क्योंकि BJP इसका लगातार विरोध करती रही है.
महाराष्ट्र राज्य कर्मचारी परिसंघ के महासचिव विश्वास काटकर ने बताया,
“कैबिनेट के फैसले से उन 26 हजार राज्य सरकार के कर्मचारियों को फायदा होगा जिनका चयन नवंबर 2005 से पहले हुआ था. लेकिन उन्हें उनका ज्वाइनिंग लेटर बाद में मिला.”
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार का ये फैसला सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा OPS को बहाल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने के कुछ दिनों के बाद आया है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में लगभग 9 लाख 50 हजार सरकारी कर्मचारी हैं जो नवंबर 2005 से पहले सेवा में शामिल हुए थे. वो पहले से ही OPS का लाभ उठा रहे हैं…