आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
प्रभारी मंत्री सर्राफा व्यवसायी के परिजनों से मिलकर बधाया ढाढ़स,आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी का पुलिस अधीक्षक को दिया निर्देश
फतेहगंज के सर्राफा व्यवसायी की हत्या व लूटकांड के मामले में मृतक के परिजनों को दिया न्याय दिलाने का भरोसा
सिकरारा फतेहगंज बाजार के सर्राफा व्यवसायी उमेशचंद सेठ की हत्या कर लूट के मामले में सोमवार को प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री गिरिशन्द्र यादव व जनपद के भाजपा पदाधिकारियों के साथ मृतक के फतेहगंज(बढ़ौना) आवास पर पहुँचकर शोकसंतृप्त परिवार को ढांढस बधाते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया साथ ही पुलिस अधीक्षक को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को निर्देशित किया।
सोमवार सवा दस बजे प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ब्लाक प्रमुख संजय सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ मृतक के घर पहुँचे तो मृतक के पिता छोटेलाल व परिजनों ने बताया कि पूर्व में उनके बेटे महेश के लखौआ बाजार स्थित दुकान पर लूट के दौरान गोली से घायल करने व बीते 14 नवम्बर 2020 में कुँवरदा बाजार स्थित दुकान बंद कर घर लौटते समय में छोटे बेटे सुरेश की लूटकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने लीपापोती कर दी थी जिससे अपराधियो के हौसले बुलंद हो गए और वे तीसरी घटना को अंजाम दे दिए,परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया तो प्रभारी मंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन देने के साथ शासन द्वारा जरूरी आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।