हत्या सहित लूट की घटना करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दो घायल

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

थाना बक्सा अन्तर्गत फतेहगंज बाजार में हत्या सहित लूट की घटना करने वाले अभियुक्तों व पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दो घायल। कब्जे से एक पिस्टल अवैध मय खोखा व जिंदा कारतूस,एक तमंचा मय खोखा व जिंदा कारतूस , घटना में प्रयुक्त बाइक पल्सर बिना नम्बर, एक मोबाईल, लूट का नौ जोड़ी चांदी का पायल , आठ जोड़ी बिछिया व 31500 रूपये नगद बरामद-

दिनांक-23.12.2023 को थाना बक्सा अन्तर्गत फतेजगंज बाजार से सर्राफा की दुकान बंद कर उमेश चन्द सेठ घर जा रहे थे कि रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट करने के दौरान उन्हे गोली मार दी गई थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी । इस घटना के सम्बन्ध में थाना बक्सा पर मु0अ0सं0 355/23 धारा 302/394 भादवि थाना बक्सा जौनपुर पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सात टीमों का तत्काल गठन कर निर्देशित करते हुए लगाया गया था। टीमें लगातार इसपे काम कर रही थी।
इसी क्रम में दिनांक-26.12.2023 की रात्रि में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर, श्री संत प्रसाद उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बक्सा ,प्रभारी निरीक्षक जफराबाद , प्रभारी निरीक्षक केराकत , प्रभारी निरीक्षक शाहगंज , थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर , प्रभारी निरीक्षक जलालपुर , एसओजी प्रभारी जौनपुर की संयुक्त टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बक्सा अन्तर्गत चेकिंग कर रही थी कि चुरावनपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी ,जिससे दो बदमाश विकास यादव उर्फ भुन्डु पुत्र सुग्रीव यादव निवासी खरौना थाना बक्सा जौनपुर उम्र 23 वर्ष 2- शुभम यादव पुत्र बचोले उर्फ बच्चन यादव निवासी सरायरायचन्द थाना बक्सा जौनपुर उम्र 24 वर्ष गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी नौपेड़वा भेजा गया तथा बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य अभियुक्त मणि उर्फ हुबेदार यादव पुत्र पूर्ण मासी यादव निवासी किडवारी थाना मड़ियाहूं जौनपुर उम्र 47 वर्ष को मौके से भागते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक पिस्टल मय खोखा व जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा मय कारतूस , मोबाईल, लूटा हुआ सामान नौ जोड़ी चांदी की पायल, आठ जोड़ी बिछिया व 31500 रुपया नगद बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-विकास यादव उर्फ भुन्डु पुत्र सुग्रीव यादव निवासी खरौना थाना बक्सा जौनपुर उम्र 23 वर्ष (घायल)
2- शुभम यादव पुत्र बचोले उर्फ बच्चन यादव निवासी सरायरायचन्द थाना बक्सा जौनपुर उम्र 24 वर्ष (घायल)
3-मणि उर्फ हुबेदार यादव पुत्र पूर्ण मासी यादव निवासी किडवारी थाना मड़ियाहूं जौनपुर उम्र 47 वर्ष
बरामदगी-
1-एक पिस्टल .32 बोर ,तीन खोखा .32 बोर,एक जिंदा कारतूस .32 बोर।
2-एक तमंचा .315 बोर,एक मिस कारतूस .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर।
3- एक मोबाईल।
4-एक बाइक पल्सर बिना नम्बर
5- नौ जोड़ी चांदी का पायल,आठ जोड़ी बिछिया,
6-31500 रूपये कैश ।

सम्बन्धित मुकदमा-
1. मु0अ0सं0 355/23 धारा 302/394 भादवि थाना बक्सा जौनपुर
आपराधिक इतिहास-
1-विकास यादव उर्फ भुन्डु पुत्र सुग्रीव यादव निवासी खरौना थाना बक्सा जौनपुर उम्र 23 वर्ष
1.मु0अ0सं0-111/2018 धारा 392/411 भादवि बक्सा जौनपुर।
2. मु0अ0सं0-101/2021 धारा 399/402 भादवि कोतवाली जौनपुर।

2- मणि उर्फ हुबेदार यादव पुत्र पूर्ण मासी यादव निवासी किडवारी थाना मड़ियाहूं जौनपुर उम्र 47 वर्ष
1. मु0अ0सं0-431/18 धारा 307 भादवि मड़ियाहू जौनपुर
2. मु0अ0सं0-206/18 धारा 120-B, 302, 34 भादवि खुटहन जौनपुर
3. मु0अ0सं0-432/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मड़ियाहूं जौनपुर

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम –

1.थानाध्यक्ष बक्सा श्री मनोज कुमार सिंह मय हमराह
2-, प्रभारी निरीक्षक जफराबाद श्री किशोर चौबे मय हमराह
3- प्रभारी निरीक्षक केराकत श्री राम जनम यादव मय हमराह
4- प्रभारी निरीक्षक शाहगंज श्री आदेश त्यागी मय हमराह B
5-थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर श्री त्रिवेणी सिह मय हमराह
6-प्रभारी निरीक्षक जलालपुर श्री राजेश यादव मय हमराह
7-एसओजी प्रभारी श्री विनीत राय मय स्वाट टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *