ब्यूरो,
सीतापुर एसओजी एवं थाना रामकोट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ एक अपराधी की मुठभेड़ हो गई। बचाव करते समय अपराधी के पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार करके अस्पताल भेजा गया है। यह मुठभेड़ थाना रामकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवगनपुर पुलिया के पास हुई है। अपराधी की पहचान थाना पिसावां में वांछित मन्टर उर्फ सियाराम पुत्र कंधई पासी निवासी ग्राम मुद्रासन थाना हरगांव है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त थाना पिसावां में एक मामले में वांछित चल रहा था। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस, चार हजार रुपए नगद व एक मोबाइल चोरी का बरामद हुआ है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।