ब्यूरो,
केजरीवाल सरकार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कथित शराब घोटाला मामले में कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब एक और गंभीर मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। ये आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिए हैं. मामला सरकारी अस्पताल में दवा खरीद से जुड़ा हुआ है जिसमें नियम तोड़ने के आरोप लगाए गए हैं।
उपराज्यपाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लिए खरीदी गई दवाओं में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सीबीआई जांचे के आदेश दिए हैं। आरोप है कि इन अस्पतालों ने दवाई खरीदने में लापरवाही बरती और ये सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में टेस्टिंग के फेल पाई गईं।