➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 3➡️➡️➡️
➡छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह, विष्णु देव साय बने छत्तीसगढ़ के नए सीएम,विष्णु देव साय ने सीएम पद की शपथ ली , PM मोदी समेत कई दिग्गज हैं मौजूद, अरुण साव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, गृह मंत्री अमित शाह,सीएम योगी भी मौजूद, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा,नितिन गडकरी मौजूद, विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही शुरू,कोई चिंता की बात नहीं है-ओम बिरला,सबकी जांच कर ली गई है-ओम बिरला,मामले पर बोले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला,घटना की जांच चल रही है – ओम बिरला,सबकी जांच कर ली गई है-ओम बिरला,सदन को जांच रिपोर्ट के अवगत कराएंगे – ओम बिरला,कोई खतरनाक चीज नहीं थी – ओम बिरला,धुएं में कोई खतरनाक केमिकल नहीं था- ओम बिरला,आज सदन में हमला हुआ- अधीर रंजन चौधरी,सांसदों ने दोनों युवकों को दबोचा – अधीर रंजन चौधरी,मामले में कुल 4 आरोपी बताए जा रहे हैं,2 सदन के अंदर 2 सदन के बाहर मौजूद थे.
➡दिल्ली- लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, लोकसभा की कार्यवाही में घुसे 2 व्यक्ति, लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदे 2 लोग, संसद में सांसदों की सीट पर कूदने लगे, लोकसभा की सुरक्षा में चूक, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, ये काफी डरावना अनुभव था – सुदीप बंदोपाध्याय, अचानक लोकसभा में भगदड़ मच गई – दानिश अली, आज ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी.
➡ग्रेटर नोएडा- रोडवेज बस ने कई राहगीरों,बाइक सवार को रौंदा, मौके पर 2 लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, बस ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आने से हादसा, घायलों में 3 की हालत गंभीर,अस्पताल भेजा गया, दनकौर के मंडी श्याम नगर में भीषण सड़क हादसा.
➡महोबा- पूर्व अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह की गुंडई,स्टोन क्रैशर व्यवसाई सुलभ सक्सेना से मांगी रंगदारी,असलहाधारी के साथ घर में घुसकर जान की धमकी दी,स्टोन क्रैशर व्यापारी से बन्दूक की नोक पर 3 लाख वसूले,व्यापारी पर व्यापार में पार्टनरशिप करने का बनाया दबाव,पीड़ित ने ASP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की,रंगदारी का ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,शहर कोतवाली के गांधीनगर पस्तोर गली की घटना.
➡देवरिया-पुलिस ने 1.20 करोड़ की अवैध शराब की बरामद,गोरखपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आबकारी पहुंचे देवरिया,आबकारी विभाग की कार्यशैली की चल रही है जांच,आबकारी विभाग के अफसरों की भूमिका संदिग्ध,पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का किया था भंडाफोड़.
➡बागपत- गुरमीत राम रहीम को फिर भेजा जाएगा वापस जेल, डेरा प्रमुख को मिली 21 दिन की पैरोल हुई खत्म, बागपत से आज जेल जाएगा गुरमीत राम रहीम, रोहतक की सुनारिया जेल वापस जाएगा राम रहीम, बरनावा आश्रम से 2 बजे जाएगा सुनारिया जेल- रहीम, 21 नवंबर को राम रहीम को मिली थी 21 दिन की पैरोल, बरनावा डेरा सच्चा सौदा आश्रम में है राम रहीम.
➡महराजगंज- न्याय के लिए 3 बच्चों के साथ धरने पर बैठी महिला,जिला मुख्यालय स्थित NH 730 पर बैठी महिला,शोहदे से परेशान होकर पीड़ित महिला सड़क पर बैठी,न्याय नहीं मिलने से जिला मुख्यालय आई थी महिला,एसपी को बुलाने की जिद पर अड़ी रही पीड़ित महिला,पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क से उठी पीड़ित महिला,कोठीभार क्षेत्र के ग्राम महदा की रहने वाली महिला.
➡सोनभद्र- महिलाओं पर लाठी से हमला करने का मामला , 29 सितंबर का है वीडियो- क्षेत्राधिकारी सदर, मनबढ़ शख्स ने महिलाओं पर किया था हमला, हमला करने का वीडियो हुआ था वायरल, मकान,जमीन के बंटवारे को लेकर हुई थी मारपीट, दोनों भाइयों में सुलह समझौता हो चुका है, पंन्नुगंज थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव का मामला.
➡सहारनपुर- आर्मी का मिस गोला फटने से बच्चे की हुई मौत,पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई में जुटी,परिजनों ने बच्चे को किया अस्पताल में भर्ती,चिकित्सकों ने बच्चे को किया मृत घोषित,आर्मी की फायरिंग रेंज से वस्तु को उठा लाया था बच्चा-SP,खेत के पास लाकर तोड़ने की कोशिश कर रहा था- एसपी,मिर्जापुर थाना क्षेत्र की घटना.
➡अमरोहा- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे अमरोहा,सबरी वाला मंदिर में मासूम की मौत पर बोले राज्यपाल,केरल के पुलिस प्रशासन को काम नहीं करने दिया जा रहा,केरल के पुलिस को खुले मन से काम नहीं करने दिया जाता,नौगावां कस्बे में पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.
➡सीतापुर- लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पुलिस को धमकी का मामला , खुद को गैंगस्टर विश्नोई का गुर्गा बता कर दी धमकी, दारोगा से गाली-गलौज,बेटे को जान से मारने की धमकी, दारोगा की तहरीर पर शहर कोतवाली में केस दर्ज, सीतापुर के शहर कोतवाली में तैनात है दारोगा.
➡सुल्तानपुर- दबंगों ने पुरानी रंजिश में युवक ने मारा चाकू, महिला समेत 4 लोग चाकू लगने से घायल, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, तीन की हालत गंभीर, लखनऊ किया गया रेफर, गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सोनारा गांव का मामला.
➡झांसी- पूर्व मंत्री प्रदीप जैन धरने पर बैठे,मेडिकल कॉलेज के सामने धरने पर बैठे प्रदीप जैन,पोस्टमार्टम हाउस में गड़बड़ी के लगाए गंभीर आरोप,शवों की आंखें नोंच ली जाती हैं,सफाई नहीं होती- प्रदीप,एक बॉक्स में 2 शव रखे जाते हैं- प्रदीप जैन.
➡कौशांबी – युवक से की गई 11 लाख की ठगी, फोन पर अश्लील चैट करके युवक का बनाया वीडियो, चैट, वीडियो को वायरल करने के नाम पर की ठगी, पुलिस ने मामला किया दर्ज जांच में जुटी, सैनी थाना क्षेत्र का मामला.
➡दिल्ली- राज्यसभा सांसद राधव चड्ढा ने एक्स पर किया पोस्ट,भारत को 2001 में संसद पर हुआ हमला याद है-राघव,आज का सुरक्षा उल्लंघन उस काले दिन की गूंज है-राघव,जो उसकी बरसी पर घावों को फिर से खोल रहा है-राघव,यह सिर्फ उल्लंघन नहीं,लोकतंत्र पर सीधा हमला है-राघव,तत्काल और गहन जांच की आवश्यकता है- राघव,’संसद हमारे राष्ट्र के पवित्र प्रतीक के रूप में खड़ी है’,हमें लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा करनी चाहिए-राघव.
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट,लोकसभा की सुरक्षा से समझौता नहीं हो सकता-केजरीवाल,हमलावर कौन थे,कैसे घुसे,उनका मकसद क्या था-केजरीवाल,इसका खुलासा करने के लिए तत्काल जांच जरूरी है-केजरीवाल,कार्रवाई त्वरित और सख्त होनी चाहिए-केजरी ।