ब्यूरो,
इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ़्तार चार लोगों से पूछताछ की है। इनमें से दो लोग आज (बुधवार) को शून्यकाल के दौरान दर्शकदीर्घा से नीचे कूद गए थे. ये घटना संसद पर साल 2001 में हुए हमले की बरसी के दिन हुई। दर्शकदीर्घा से कूदने वालों के नाम सागर शर्मा और मनोरंजना हैं। सागर शर्मा मैसूर का रहने वाला है, वो बैंगलुरू की एक यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहा है। दूसरा व्यक्ति भी मैसूर से है। उनके फ़ोन जब्त कर लिए गए हैं और ये पूछताछ की जा रही है कि क्या वो किसी संगठन से जुड़े हैं।
संसद के बाहर धुआँ उड़ाने वाली महिला और उसके साथी को लेकर दिल्ली पुलिस ने दी ये जानकारी।संसद भवन परिसर के बाहर उड़ता हुआ धुआ संसद भवन परिसर के बाहर रंगीन धुआँ उड़ाने वाली महिला नीलम वीडियो में ‘संविधान बचाओ और तानाशाही ख़त्म’ करो जैसे नारे लगाती दिख रही थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दो लोग नीलम और अमोल संसद भवन परिसर के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा रहे थे।’