ब्यूरो,
सुरक्षा को धता बताकर संसद में कूडे दो युवकों के कूद जाने के बाद संसद कार्यवाही गुरुवार तक के लिये स्थगित किया गया…
संसद पर हमले की 22 वें वर्ष के दिन ही संसद की सुरक्षा को धता बताते हुए बुधवार दोपहर एक बजे प्रश्नकाल के दौरान दो लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद पड़े और पीली फ्लोरोसेंट गैस का स्प्रे करते हुए इनमें से एक युवक लोकसभा स्पीकर की कुर्सी की तरफ दौड़ गया। एकाएक घटी घटना देख सदन में वहां मौजूद सांसदों ने दोनों आरोपियों को सदन के अंदर ही पकड़ लिया गया है।
इस घटना को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि घटना की जांच हो रही है दोनों आरोपी पकड़े गए हैं और इनके पास से सभी तरह की सामग्री को जब्त कर लिया गया है। वहीं, संसद के बाहर नारेबाजी कर रही एक महिला और शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों से संसद मार्ग थाने में पूछताछ की जा रही है। निश्चित रूप से एक सुरक्षा का उच्च स्तर पर उल्लंघन है क्योंकि आज उन लोगों की पुण्य तिथि मना ई जा रही है जिन्होंने 2001 में अपने प्राणों की आहुति दी थी। अप्रत्याशित घटना के प्रति विशेष बात ये है कि हमला करने वाले लोग दो अलग-अलग ग्रुप में आए थे, एक ग्रुप संसद के अंदर गया जबकि दूसरा ग्रुप संसद भवन की इमारत के बाहर ही रुका रहा।