ट्रैक्टर ट्राली से दबकर बाइक सवार बहन की मौत भाई घायल

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

ट्रैक्टर ट्राली से दबकर बाइक सवार बहन की मौत भाई घायल

 

दुर्घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फरार

गिरफ्तारी और कार्रवाई पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

 

खुटहन।थाना क्षेत्र के शेरपुर छित्तूपुर बाजार में शनिवार को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की ट्राली से दबकर बाइक पर सवार बहन की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक निशा प्रजापति सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र के भेला गांव निवासी मुन्ना प्रजापति की पत्नी बताई जा रही है।बाइक चला रहा उसका छोटा भाई भी घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी ले गयी।जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया।

 

सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी संतोष प्रजापति अपनी 23 वर्षीय बड़ी बहन निशा को बाइक से किसी काम के लिए जौनपुर जा रहे थे। उक्त बाजार में पीछे से गिट्टी लादकर आ रहे ट्रैक्टर से धक्का लग गया। निशा दाहिनी तरफ सड़क पर गिर गई। ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उसको रौंदते हुए चला गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए सरकारी एंबुलेंस को फोन किया। दोनों भाई बहन को सीएचसी ले‌ जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने निशा को मृत घोषित कर दिया। उधर मौका पाकर चालक ट्रैक्टर सहित घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती का विषय है। जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करने वाले मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा के पार है। खेतासराय के दो भाइयों की दर्दनाक हत्या का प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ है इसके बाद दूसरी घटना घटित हुई है जिससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं । चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल करके पुलिस आरोपी तक पहुंच पाती है या नहीं यह बहुत बड़ी चुनौती का विषय है ।प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि मृतका के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *