आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
आग लगने से छप्पर जलकर राख
आग की लपट से खाद्द सामग्री और वस्र जले
खेतासराय(जौनपुर) थाना क्षेत्र के अब्बोपुर गांव में जैगहा मार्ग पर सड़क किनारे छप्पर डालकर रह रहे एक कुम्बा का आशियाना जलकर राख हो गया । जिस में रखे खाद्दा पदार्थ और ओढ़ना बिछौना जलकर राख हो गया । आग लगने का कारण पता नही चल सका । मऊ जनपद के निवासी धर्मपुत्र पिता तेरस और विनोद पुत्र महेंद्र यहाँ काफ़ी दिनों से बॉस से जुड़े कारोबार से जुड़े रहे । आग लगने के कारण खुले आसमान के नीचे आ गया ।