नियमित अध्ययन सफलता की श्रेष्ठ कुंजी: ओम प्रकाश
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थलोई स्थित रघुवीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी0एड0 विभाग एवं ललिता टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीटीसी विभाग के नवीन सत्र का सत्रारम्भ प्रारंभ हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सतत् एवं अनुशासनशील होकर शिक्षा का ग्रहण करना चाहिए तभी सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जय प्रकाश तिवारी ने बच्चों से कहा कि आप नियमित होकर प्रशिक्षण लें। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि चंडिकेश्वर शरण सिंह प्रधानाचार्य चंद्रदेव मणि संस्कृत माध्यमिक विद्यालय ने भी छात्र—छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्राचार्य डॉ0 अवधेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राकेश तिवारी, डॉ0 विनय त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, शिवानंद चतुर्वेदी, विपिन सिंह, डॉ0 शारदा प्रसाद सिंह, डॉ0 संजू शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।