मोदनवाल समाज शाहगंज ने मनाया कुलदेवता का जन्मोत्सव

मोदनवाल समाज शाहगंज ने मनाया कुलदेवता का जन्मोत्सव

शाहगंज, जौनपुर। मोदनवाल समाज शाहगंज के तत्वावधान में नगर के श्रीराम जानकी संगत जी मंदिर संगत नगर में समाज के गौरव कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशिष्ट अतिथि आलोक आर्य प्रांतीय अध्यक्ष मोदनवाल महासभा, संजय गुप्त पूर्व विधायक चायल कौशांबी, रामलाल गुप्त अध्यक्ष नगर पालिका परिषद करनैलगंज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर चौधरी मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम में नगर के स्वजातीय बंधुओं के परिवार के बच्चों द्वारा मनमोहक नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नित्य व नाटक प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलदेवता के गौरव का बखान किया। साथ ही उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि ने मोदनवाल समाज के बारे में चिंता व्यक्त करते हुये राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भागीदारी और महिलाओं को आगे आने पर विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आये स्वजातीय बंधुओं का आभार मोदनवाल समाज के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा संयोजक अनिल मोदनवाल ने व्यक्त किया। संचालन भुवनेश्वर मोदनवाल पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद व श्रीष मोदनवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मोदनवाल, जगन्नाथ मोदनवाल, अमरनाथ मोदनवाल, नागेंद्र प्रसाद मोदनवाल राजा बाबू, अग्रहरि समाज के अध्यक्ष सिम प्रकाश अग्रहरि, जियालाल मोदनवाल, सुभाष चंद्र, अशोक मोदनवाल, नगर पालिका शाहगंज प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, राम प्रकाश मोदनवाल, हिमांशु मोदनवाल, उमेश जायसवाल, सुजीत जी, अरविंद अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नारायण विष्णु मोदनवाल, महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल, युवा अध्यक्ष चंदन मोदनवाल, महामंत्री गोपाल मोदनवाल, सुशील मोदनवाल, दिव्यांशु, विवेक, पवन, नीलेश मोदनवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *