आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो को किया गिरफ्तार
बक्शा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बक्सा ने मिली सूचना पर मई पुल के पास लेदुका की तरफ से आने वाले आ रहे दो वाहन चोरों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की दो मोटरसायकिल बरामद हुई। पकड़े गये लोगों में सूरज यादव पुत्र त्रिलोकी नाथ यादव निवासी हिम्मतपुर एवं अभिषेक यादव उर्फ सन्देश पुत्र विनय यादव निवासी ढेमा थाना बदलापुर हैं। धारा 411/413 भादंवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक तिवारी के अलावा उ0नि0 मोहन प्रसाद, उ0नि0 विजय यादव, उ0नि0 नयन राय, हे0का0 अमित सिंह, हे0का0 कृष्ण मुरारी यादव, का0 निशान्त राय, का0 रोहित चौहान, का0किशन कुमार शामिल रहे।