आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
अजेय कुशवाहा हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में 11 नवंबर की देर रात लगभग 29 वर्षीय कोचिंग संचालक अजेय कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता ने बताया कि थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे को सूचना मिली की अजेय हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाराणसी लखनऊ मार्ग पर गद्दीपुर मोड़ पर आने वाले हैं। थाना प्रभारी श्री चौबे, इंस्पेक्टर क्राइम हरि नारायण पटेल, राजेश सिंह, विपुल राय, पवन सिंह, अरविंद सिंह आदि तत्काल मौके पर पहुंच गये जहां थोडी देर बाद दो युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने घेराबन्दी करते हुये उन्हें दबोच लिया। श्री गुप्ता ने बताया कि पकड़े गये युवक दर्शन उर्फ अनुज मौर्य पुत्र कमलेश मौर्य निवासी गद्दीपुर व विजय शंकर उर्फ सूरज मिश्र पुत्र अनिल मिश्र निवासी फरीदपुर के हैं। दर्शन के पास एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस मिला। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे गद्दीपुर गांव के धीरज मिश्र के घर पथराव करके भाग रहे थे। उसी समय अजेय उर्फ पूना ने उन दोनों को देख लिया। वह दोनों को गाली देने लगा जिस पर उसे गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में किशोर कुमार चौबे प्रभारी निरीक्षक जफराबाद एवं हरि नारायण पटेल निरीक्षक अपराध थाना जफराबाद के अलावा हे0का0 पवन सिंह, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 राजेश सिंह सेंगर, हे0का0 संजय यादव, हे0का0 विपुल राय व का0चा0 प्रदीप यादव शामिल रहे।