ब्यूरो,
यूपी के वरिष्ठ IAS रजनीश दुबे ख़िलाफ़ होगी महिला उत्पीड़न की जांच !!
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यूपी ब्यूरोकेसी के 1988 बैच के सीनियर IAS अफ़सर रजनीश दुबे (ACS पशुपालन विभाग) के ख़िलाफ़ महिला उत्पीड़न के आरोपों की जांच नियुक्ति विभाग ने कराने का फ़रमान जारी किया है.
जांच के लिए अल्पसंख्यक विभाग की ACS IAS मोनिका को जांच अधिकारी नामित किया गया है.
मामला वर्ष 2021 का है जब रजनीश दुबे ACS नगर विकास विभाग थे उसी विभाग की महिला अफ़सर ने उनके ख़िलाफ़ उत्पीड़न की शिकायत किया है !!
कोर्ट ने 2 महीने में जाँच कराकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है !!