आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या,अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
घटना स्थल के पास एक घर पर हुई पत्थर बाजी तथा चोरी की घटना पर पहुंची थी रात को पुलिस
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में शनिवार की देर रात एक 30 वर्षीय कोचिंग संचालक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।भोर में परिवार के लोगो को जानकारी हुई।घटना के बाद गांव में हड़कम्प मच गया।हत्या स्थल के थोड़ी दूर पहले स्थित धीरज मिश्र के घर पर रात को पत्थर बाजी तथा चोरी की सूचना पर पुलिस रात को भी मौके ओर गयी थी।हत्या की घटना उसके बाद होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
उक्त गांव निवासीअजय कुमार मौर्या घर से कुछ दूर स्थित इंटर कालेज के पास अरिशा नाम से कोचिंग क्लास चलाता था।बताया जाता है कि पहले वह कई अन्य के साथ कोचिंग क्लास में रात को सोता था।पिछले कुछ दिन से वह रात को कोचिंग क्लास में अकेला ही सो रहा था।अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात को उसको गोली मारकर हत्या कर दी गयी।मृतक के पिता आलोक मौर्या होमगार्ड तथा नगर पंचायत कजगाव के सभासद भी है।वे भोर में ड्यूटी से घर जाते समय कोचिंग क्लास पहुंचे।वहां पर अजय की गोली मारकर हत्या करके शव पड़ा दिखा।वे यह देख शोर मचाने लगे।उन्होंने तत्काल घटना की सूचना थानाप्रभारी किशोर कुमार चौबे को दिया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।उसके बाद एस पी सिटी बृजेश कुमार,सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता,थानाध्यक्ष सिकरारा राजाराम द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।