15 वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट सोमवार से,

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

15 वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट सोमवार से,

सीनियर वर्ग, जूनियर व महिला वर्ग की 20 टीमें प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
जौनपुर: जनपदीय बास्केटबाल प्रतियोगिता 13 नवंबर से टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर जिला बास्केटबाल संघ की रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए सचिव लाल बहादुर पाल ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित होगी। इसमें जनपद की बीस टीमें प्रतिभाग करेंगी।
श्री पाल ने बताया कि पूर्व खिलाड़ी स्व. प्रमोद सिंह व मोहम्मद शाहिद की स्मृति में तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है। इसमें वरिष्ठ खिलाड़ियों के अलावा युवा व बालिकाओं को भी अवसर दिया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा होंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह होंगे। अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि वह तीनों दिन मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। बैठक का संचालन कर रहे अनिकेत सिंह व वरिष्ठ खिलाड़ी अभिषेक सिंह रिक्की ने आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रतिभाग करे वाले खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया।
बैठक में वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह मामा, रहमतुल्ला, चंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह सुक्खू, वेद प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, डाक्टर राजेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह बाबी, अंशुमान सिंह मोनू समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *