यूपी के 35 जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय

ब्यूरो,

यूपी के 35 जिलों में कल यानी शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। इस दौरान किसी तरह का कोई शैक्षणिक कार्य नहीं किया जाएगा और न ही कोई परीक्षा होगी। दरअसल शनिवार और रविवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में करीब 20 लाख 7 हजार उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा प्रदेश के 35 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसको देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन कॉलेज ओर स्कूलों में परीक्षा आयोजित होंगी उन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

यूपी सरकार ने यूपी पीईटी परीक्षा को देखते हुए इन दो दिनों में स्कूलों में छुट्टी के साथ-साथ किसी भी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में कोई दूसरी शैक्षणिक परीक्षा कराने को लेकर मना कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी पीईटी परीक्षा में सभी उम्मीदवार बैठ सकें, इसके लिए 28 और 29 अक्टूबर में स्कूल के अंदर शिक्षा से जुड़ा कोई भी काम न किया जाए।

इन दिनों वर्ल्डकप क्रिकेट मैच चल रहा है। ये मैच अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तारीखों पर आयोजित किए जा रहे हैं। 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच होना है। इसको देखते हुए आयोग ने परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। बतादें कि पहले लखनऊ में करीब 100 परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन मैच को देखते हुए इस बार केवल 40 परीक्षा केंद्र ही बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *