भारी बारिश की चेतावनी, 24 घंटे होगी गंगा नदी के जलस्तर की निगरानी; यूपी में बाढ पर अलर्ट

ब्यूरो,,

भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पर्वतीय इलाकों में लागातर हो रही बारिश की वजह से गंगा, यमुना सहित कई नदियां उफान पर आ गईं है। भारी बरसात के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद गंगा की 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। बारिश की वजह से गंगा घाट भी जलमग्न हो गए हैं। बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ का भी खतरा बढ़ गया है।

पर्वतीय इलकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद सीमावर्ती राज्य यूपी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से गंगा घाटों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है। मौसम पूर्वानुमान में भारी बरसात की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

एहतियातन, लोगों को शिफ्ट किया गया है। बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद निचले इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
हरिद्वार में बारिश के रेड अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।

भूमि कटाव वाले क्षेत्रों और गंगा के जलस्तर को लेकर 24 घंटे की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी को बिना बताए मुख्यालय से बाहर न जाने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 22 से 26 अगस्त तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

जिसमें बुधवार को हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी वर्षा के अलावा आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। इसको देखते हुए बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाएं संचालित है वह अपने समयानुसार परीक्षा करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *