ब्यूरो,
सड़कों और गलियों में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला। एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ट्रैफिक पुलिस में इन दिनों नई भर्ती हुई है। आवारा पशुओं को लेकर अखिलेश ने कहा, ये आजकल हर सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। ये नई भर्ती है, जिसकी वजह से हर दिन एक व्यक्ति की जान जा रही है। टीवी चैनल पर बोल रहे अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, एक भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन यूपी में किसी किसान या गरीब की जान उस नई भर्ती (सांड़) की वजह से न गई हो। सांड़ के मुद्दे पर बिना किसी का नाम लिए बोल रहे अखिलेश यादव ने कहा, मैं नाम नहीं बोलना चाहता था। इनकी वजह से हादसों में बढ़ोत्तरी हुई है।
अखिलेश ने सांड़ों लेकर यूपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा, जो हर रोज एक व्यक्ति की जान दे रहे हैं उनको ये लोग नंदी मानते हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से अखिलेश यादव सांड़ को लेकर यूपी सरकार को लगातार घेरते नजर आ रहे हैं। विधानसभा सत्र में भी अखिलेश यादव ने सांड़ों का मुद्दा कई बार उठा चुके हैं। अभी हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर कुछ नहीं हो सकता हैतो कम से कम सांड सफारी ही यूपी सरकार बना लें।
भाजपा नेता जहां से बताएं वहां से लड़ लूंगा लोकसभा चुनाव
अखिलेश यादव एक बार फिर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। विधानसभा में मिली जीत के बाद अखिलेश अब 2024 में फिर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसके संकते भी टीवी चैनल में बातचीत के दौरान मिल गए हैं। अखिलेश यादव से जब लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, चुनाव लड़ना है या नहीं? ये तो पार्टी तय करेगी, लेकिन अगर भाजपा नेता जहां से कह दें वहां से चुनाव लड़ लूंगा। इससे साफ दिख रहा है कि अखिलेश चुनाव लड़ने के पूरे मूड में हैं।