ब्यूरो,
नम आँखों से याद किए गए रामेश्वर पांडेय “काका”
केवल बड़े पत्रकार नहीं, बहुत अच्छे इंसान भी थे – यशवंत सिंह
लखनऊ। दैनिक जागरण और अमर उजाला में सम्पादक रहे वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय “काका” को शुक्रवार को चन्द्रशेखर चबूतरा पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उन्हें याद कर सभी वक़्त भावुक थे। उनके निधन को सभी लोगों ने ईमान और सामाजिक सरोकार वाली पत्रकारिता की अपूर्णनीय क्षति माना और कहा कि उनके दिखाये रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्री रामेश्वर पांडेय के शुरुआती दौर से दोस्त विधानपरिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि पांडेय जी बड़े पत्रकार तो थे ही, वह अच्छे इन्सान भी थे। वह अच्छे लोगों की हर सम्भव मदद करते थे। नई पीढी को पांडेय जी के इस स्वभाव को ग्रहण करना चाहिए।
स्मृति सभा की अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह और संचालन लोकतंत्र सेनानी धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री अजय जयसवाल, वीरेंद्र सक्सेना, वासिंद्र मिश्र, सुरेश बहादूर सिंह, जे के द्विवेदी, प्रमोद गोस्वामी, गोलेश स्वामी, योगेश मिश्र, राजकुमार सिंह, राकेश पांडेय, राजू मिश्र, के बख्श सिंह, आनन्द राय. अनिल त्रिपाठी, राजीव तिवारी, राघवेंद्र त्रिपाठी, मनोज मिश्र, के वख्श सिंह, अजय श्रीवास्तव और रामकृष्ण वाजपेयी ने अपने अपने संस्मरण साझा किए।
अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्मृति सभा की शुरुआत भी ईश प्रार्थना से की गई।