ईशा हास्पिटल ब्लड सेन्टर के सभागार में रक्तदान जागरूकता संगोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

आलोक वर्मा, जौनपुर।

रक्तदान शिविर का आयोजन

जौनपुर-14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर क्षेत्र के ईशा हास्पिटल ब्लड सेन्टर के सभागार में रक्तदान जागरूकता संगोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजो के सहयोगी के अतिरिक्त रक्त दाताओं एवं विभिन्न क्षेत्र के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। उक्त संगोष्ठी का आयोजन ईशा हास्पिटल ब्लड सेन्टर के द्वारा किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ईशा हास्पिटल के प्रोपराईटर डा0 रजनीश श्रीवास्तव ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादो की आवश्यकता के बारे में जागरूपता बढाना और रक्त दाताओ के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हे प्रोत्साहित करना। इस अवसर पर ब्लड सेन्टर की मेडिकल ऑफिसर डा0 स्मिता श्रीवास्तव नें एफरेसिस मशीन की उपयोगिता एवं रक्त के विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी दी। उन्होने आगे बताया की ब्लड सेन्टर में एफरेसिस मशीन के द्वारा पुरा रक्त निकालने की आवश्यकता नही होती है अपितु रक्त के जिस घटक की आवश्यकता होती है उसे ही निकाला जाता है। बाकी अन्य घटक शरीर में वापस हो जाता है। आज के समाज में लोग रक्तदान करने से हिचकते है, उनमें जागरूकता का अभाव है, लोगो में संवेदनाओं को जागृत करने का सबसे सरल साधन है लोगो को जागरूक करना। उक्त अवसर पर ईशा हास्पिटल ब्लड सेन्टर की टेक्निकल सुपरवाईजर पुर्णिमा यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई दान नही है, इसलिए समाज में लोगो को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आपका रक्त किसी जरूरतमंद को नयी जिन्दगी दे सकता है। ब्लड सेन्टर के काउन्सलर ने अपने सम्बोधन में कहा की रक्त को किसी प्रयोगशाला में बनाया नही जा सकता है इसके लिए रक्तदाता की आवश्यकता होती है। उन्होने बताया की एक ऐसा व्यक्ति जो पूर्णतया स्वस्थ हो उसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो वजन 45किलो से ऊपर हो एवं किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित न हो तथा उसका हिमोग्लोबिन 12.5 के ऊपर हो वो अपना रक्त दान कर सकता है। इस अवसर पर जौनपुर के सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल फादर पी विक्टर ने भी रक्तदान किया तथा संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के बुद्धिजिवी एवं जागरूप लोगो को आगे आना पडेगा जिससे रक्तदान करने के लिए जो भ्रांतियॉ समाज में फैली है वो खत्म हो सके। उक्त अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओ को डा0 स्मिता श्रीवास्तव ने प्रमाण- पत्र देते हुए उनको सम्मानित किया तथा उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा 20 रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुप परीक्षण कर पंजीकरण किया गया जिससे ब्लड सेन्टर में जब ब्लड की आवश्यकता हो तो वे अपना रक्तदान कर सके। उक्त अवसर पर डायटीशियन डा0 प्रिया श्रीवास्तव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, आमिर सुहेल, अंकित श्रीवास्तव, संतोश कन्नौजिया, बालकिशुन, रजनीश मौर्य, अंजना मौर्या, आशीष प्रजापति, संदीप मौर्या, शिवानी, संध्या यादव समेत हास्पिटल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। संगोष्ठी में कार्यक्रम के संचालन का कार्य एवं आभार ब्लड सेन्टर के प्रबन्धक निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *