ब्यूरो,
50 से भी अधिक फर्जी वकील पकड़े गए
प्रदीप राय महामंत्री बनारस बार ने बताया कि सोमवार से ही अभियान चलाया जा रहा है , बिना डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन के काला कोट पहने न्यायालयों में 50 से भी अधिक फर्जी वकील पकड़े गए
श्री राय ने बताया कि फर्जी वकीलों की इतनी बड़ी संख्या चिंता का विषय है
फिलहाल उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया